शुक्रवार, 10 नवंबर 2017

मेरी पत्रकारिता की सहपाठी और पूर्व मंत्री ग्रेते बेरगे (Grete Berget) का कल 9 नवम्बर को निधन हो गया. उन्हें श्रद्धांजलि।-Suresh Chandra Shukla

 ग्रेते बेरगे (Grete Berget) का कल 9 नवम्बर को निधन हो गया. 
उन्हें श्रद्धांजलि।- सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक'















मेरी पत्रकारिता की सहपाठी और नार्वे की पूर्व मंत्री ग्रेते बेरगे (Grete Berget) का कल 9 नवम्बर को निधन हो गया. उन्हें श्रद्धांजलि। वह 63 वर्ष की थी.
वह ओस्लो, नार्वे में स्थित नेशनल कालेज आफ जर्नलिज्म में  1984  से 1986 तक मेरी सहपाठी थीं.
उन्होंने मेरी कक्षा के साथ डेनमार्क की शैक्षिक  यात्रा की थी.
वह बहुत दिनों से कैंसर रोग से लड़ रही थीं.

कोई टिप्पणी नहीं: