भारत में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी जी की पुकार सुनकर
सुप्रीमकोर्ट ने आदेश दिया था, सरकार से पूछा कि भारत सरकार बताये कि वह बताये
कि हर साल भारत से पचपन हजार बच्चे गायब और अपहरण होकर कहाँ जाते हैं?
मुझे इसका उत्तर कभी किसी बड़े टी वी चैनल पर सुनाई नहीं पड़ा और न ही सोशल मीडिया: फेसबुक पर चर्चा ही देखने को मिली? यदि पता है तो कृपया बताइये। ( दो महीने पहले भारतीय टीवी के अनुसार).
आदेश का पालन कर आज तक सरकार ने जवाब दिया या नहीं दिया पता नहीं कि देश से पचपन हजार बच्चे गायब और अपहरण होकर कहाँ जाते हैं ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें