भाजपा, बसपा और सपा का एक पदक पक्का (कांस्य, रजत या स्वर्ण पदक).
(तस्वीर नेट से साभार )
भाजपा, बसपा और सपा का एक पदक पक्का (कांस्य, रजत या स्वर्ण पदक) प्राप्त करेगी.
जनता ही सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी क्यों न किसी की सरकार बने.
उत्तर
प्रदेश के चुनाव में तीन राजनैतिक पार्टियां सेमी फाइनल में आ गयी लगती
हैं असली परिणाम तो ११ मार्च के बाद पता चलेंगे। सेमी फाइनल में यी
पार्टियों में बसपा, सपा और भाजपा।
सभी पार्टियां रैलियों, जनसभा और प्रेस कांफ्रेंस में व्यस्त हैं.
ज्यादातर एक दूसरे के गुणों का प्रचार और बखान अधिक और अपनी पार्टियों के उद्देश्य कम बता रहे हैं.
जनता राज की तरह फैसला करेगी।
इस बार पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, मिजोरम आदि की होली ज्यादा रंग लायेगी।
होली में सभी पक्ष-विपक्ष सभी गले मिलेंगे। देखना यह है कौन मंहगा रंग लगाता है.
बता रहे फुल फ़ार्म, नार्म अपना न जाने,
होगी जब इस देश में साक्षर सारी जनता,
काटेगी रीबन व राजनीति से तब इनका पत्ता।।
सुरेश चंद्र शुक्ल 'शरद आलोक', ओस्लो ,नार्वे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें