लखनऊ विश्व विद्यालय, भारत में हिंदी दिवस मनाया गया
सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने कहा कि हिंदी गरीबों की भाषा है और दुनिया की सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा बोले जाने वाली tईसरी तीसरी सबसे बड़ी भाषा है। क्योंकि एक समय अंग्रेजी गरीबों की और छोटी भाषा थी पर आज वह विस्तार के हिसाब से शक्ति बन गयी है। गरीबी के कारण भाषा को सबकी भाषा यानि आम भाषा का दर्जा मिलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें