शनिवार, 4 मई 2019

बहुत से बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. - बी बी सी, हिन्दी - सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', 04.05.19

गरीब देशों में चालीस फीसदी बच्चे कुपोषण से पीड़ित 
भारत में लगभग चालीस फीसदी बच्चे कुपोषण से पीड़ित  हैं.
 आतंकवाद से ज्यादा बच्चे कुपोषण के शिकार
आतंकवाद से ज्यादा बच्चे कुपोषण के शिकार होते हैं. एक समाचार पात्र के अनुसार ढाई करोड़  रुपया प्रवासी दिवस में खर्च हुआ पर बाहर से निवेश नहीं आया. 
हर साल लाखों बच्चों की मौत कुपोषण के कारण होती है. वाराणसी और अमेठी में भी बहुत से बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. 
भारतीय प्रवासी दिवस और कुम्भ में करोड़ों रूपये खर्च दिखाए गए हैं. अब वहां कूड़ों का अम्बार लगा है, उसकी सफाई प्रशासन नहीं कर रही है बरसात में जो भयंकर बीमारी और पर्यावरण के लिए ख़तरा हो सकता है. 
असली मुद्दे चुनाव से गायब हैं. 
धर्म और आतंकवाद को असफल मुद्दा बनाया जा रहा है.
अपराधियों और बम बलास्ट के आरोपियों को चुनाव में टिकट देकर असली मुद्दों से भटकाया जा रहा है. 
आप सभी पाठकगण दुनिया में फ़ैल रहे कुपोषण की तरफ ध्यान दें और चुनाव रैली में खर्च होने वाले खर्च को कुपोषण से जूझने में खर्च किया जाये, बेहतर सेवा होगी और बच्चे मरने से बच जाएंगे और कुपोषण के  शिकार में कमी आएगी।
सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', 04.05.19

कोई टिप्पणी नहीं: