आज वाशिंगटन में हिन्दी सम्मेलन हो रहा है जो इस बात का प्रमाण है की विदेशों में हिन्दी का विकास और प्रचार व प्रसार हो रहा है। इस सम्मेलन में भाग लेने वाले हिन्दी प्रेमी और सभी अमरीकी वासी भारतीयों को इसका श्रेय जाता है।
भारत में हम सभी लोगों को चाहिए की अपनी भाषा व राष्ट्रभाषा हिन्दी को वह महत्व दें जो उसे मिलना चाहिए। इस सम्मेलन में भारत से सुप्रसिद्ध विद्वान् प्रो कालीचरण स्नेही , सुप्रसिद्ध कवि और दैनिक जागरण में पत्रकार सुरेश अवस्थी, गजेन्द्र सोलंकी और हास्यकवि सुनील जोगी थे।
सम्मेलन की सफलता के लिए मैं आलोक मिश्रा, सुधा ओम ढींगरा, रवि प्रकाश सिंह, राम बाबू गौतम और अन्य सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
सुरेशचन्द्र शुक्ल "शरद आलोक"
ओस्लो , नार्वे
दिनांक १२ अप्रैल २००८
1 टिप्पणी:
Mujhe jaankar khushi hui ki Bharat ki tarah USA men bhi hindi sammelan ho raha hai. Aapke Blog se pata chala atah aapko bhi dhanyavad.
Anurag Vidyarthi
Oslo
एक टिप्पणी भेजें