गुरुवार, 5 जून 2008

विश्व पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने किया मार्च

आज ५ जून को पूरे विश्व में में पर्यावरण दिवस मनाया गया
आज पूरी दुनिया में पर्यावरण दिवस मनाया गया। नार्वे की राजधानी ओस्लो में ३००० बच्चों ने जुलूस निकाला और नार्वे के पर्यावरण और विदेश सहायता मंत्री एरिक सूलहाइम को पर्यावरण को लिए सलाह दी। बच्चों ने निर्णय लिया और इन ३००० बच्चों को पर्यावरण एजेंट बनाया गाया। बच्चों ने निर्णय लिया की वे कूढा फेकते समय शीशा, कागज, प्लास्टिक, लोहा और करकट अलग-अलग करके फेकेंगे ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। इस अवसर पर सोशलिस्ट पार्टी की ओस्लो शाखा ने पर्यावरण दिवस पर लोगों से निवेदन किया की लोग अधिक से अधिक रेल, ट्राम, साईकिल, रेल आदि का प्रयोग करें तथा पर्चे बांटे।
- शरद आलोक

1 टिप्पणी:

समयचक्र ने कहा…

बढ़ रहे प्रदूषण के कारण पूरा विश्व चिंतित है और पर्यावरण को बचाने हेतु लोग धीरे धीरे जागरुक हो रहे है . कल हमारे देश मे पर्यावरण दिवस पर ढेरों कार्यक्रम आयोजित किए गए है . आपने भी बढ़िया जानकारी दी है . धन्यवाद