रविवार, 4 जनवरी 2009

नव वर्ष का स्वागत कैसे?

नव वर्ष का स्वागत कैसे? -शरद आलोक
नव वर्ष का स्वागत कैसे करें? ओस्लो में मैं अपने परिवार के साथ था। पहली बार ऐसा हुआ जब मैं अकेले अपने कमरे में विचार करता रहा परन्तु नए वर्ष के स्वागत में और पुराने वर्ष की विदाई देने में असमर्थ रहा।
मैं अकेले नहीं हूँ। देश, समाज और विश्व की समस्याएं अभी भी मुहं बाए खरी हैं। हम कितना सफल हुए हैं?
हमने क्या योगदान दिया है इसके लिए।
एक पाठक ने लिखा कहा की केवल पुस्तकों में हल मिलते हैं? यह कितना सच है इसे तलाशना है और समस्याओं में अपने अंश भर हल करने में योगदान भी देना है।
औपचारिकतावश ही सही पर ह्रदय से आप सभी को नव वर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सामूहिक और वैश्विक समस्याओं के हल में प्रयासरत रहें और अपना धर्म निभाएं खुशी से, दबाव से या भावना में बहकर नहीं।

1 टिप्पणी:

अनुनाद सिंह ने कहा…

सही है, हम सभी को समस्याएं ढूंढने और उन्हे हल करने की दिशा में उपाय करने की आदत डालनी चाहिए।