शनिवार, 20 जून 2009

धूप-पानी की आँख मिचौली के साथ भारतीय जोश खरोश में खेल में हिस्सा लेते रहे- शरद आलोक

स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेडरेशन के खेलकूद चलते रहे पानी बरसता रहा।
ओस्लो २० जून २००९
इस खेलकूद में स्वीडेन और डेनमार्क से भी भारतीय टीमें आयी हैं जो आज शाम को कबड्डी मैच खेलेंगी। स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेडरेशन के चेयरमैन जरनैल सिंह जी और उप-चेयरमैन लेह्म्बेर सिंह सभी का स्वागत कर रहे हैं। खेलकूद का आंखों देखा हाल अपने अंदाज में बता रहे हैं जंग बहादुर जी।

दाहिने और खड़े जंग बहादुर खेलों का आंखों देखा हाल सुनाते हुए

स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेडरेशन के चेयरमैन जरनैल सिंह जी और उप-चेयरमैन लेह्म्बेर सिंह सभी का स्वागत कर रहे हैं।

देशी वीकिंग की वालीवाल टीम मैच खेलते हुए

शानदार फुटबाल मैच खेलने वाली बालकों की दो टीमें
जो टीम के खिलाड़ी खड़े हैं वे मैच जीते हैं जो बैठे हैं उन्होंने भी अच्छा खेला
पर हार गए।

प्रोत्साहित करने वाले दर्शक बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे।

प्रोत्साहित करने वाले दर्शक और अविभावक

खेलकूद के समय सभी के लिए जलपान की व्यवस्था थी
जलपान पंडाल में खडे भारतीय लोग

कोई टिप्पणी नहीं: