शनिवार, 5 जून 2010

यूनियन से अलग होने का दिन मनाया गया

लेखक गोष्ठी में नार्वे के स्वीडेन से अलग होने के १०५ वर्षों को याद किया
भारतीय -नार्वेजीय सूचना और सांस्कृतिक फोरम की तरफ से 4 जून वाइतवेत सेंटर, ओस्लो
में लेखक गोष्ठी संपन्न हुई। इसमें स्थानीय मेयर ( 'बीदेल्स उत्वाल्ग्ट्स लेदर' ) थूरस्ताइन विन्गेर मुख्य अतिथि थे। सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', राय भट्टी, राजिंदर सिंह टूर, नीलम, माया भारती, इंदरजीत पाल, राजकुमार भट्टी, वासदेव भरत, अनुराग विद्यार्थी और क्रिस्टीना उपस्थित थे इसमें कवियों ने कवितायेँ पढी।

कोई टिप्पणी नहीं: