शनिवार, 19 जून 2010

नार्वेजीय लेखकों और अनुवादकों की बैठक

ओस्लो में नार्वेजीय लेखकों और अनुवादकों की बैठक

राईटर हॉउस के आँगन में लेखकों के साथ

राईटर हॉउस के अन्दर लेखकों के साथ

बाएं से दूसरे में थोनसेत, टीनासोलुम, सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' और आऊद
नार्वेजीय लेखकों और अनुवादकों की बैठक में क्रिस्तीना सोलुम ने अपनी चिली- स्पेनिश भाषा की पुस्तक के अनुवाद और उसकी बारीकियों को बहुत भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। बैठक में प्रसिद्ध लेखक थोनसेत ने कविता पढ़ी और बाद में मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: