कुछ चित्र
ओस्लो, ८ मार्च को यंग्सथोर्गे ओस्लो पर एक विशाल जनसभा हुई जिसमें दो हजार लोग महिला दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए। उसके बाद जूलुस निकला जो मध्य ओस्लो में पार्लियामेंट होता हुआ यंग्स थोर्गे में समाप्त हो गया।
नार्वे में तो महिला और पुरुष में काफी समानता है कानून को लेकर, पार्लियामेंट और सभी संस्थाओं में कार्यकारिणी में महिलाओं का अनुपात ४० प्रतिशत होना जरूरी है। अभी प्रवासी और शरणार्थी महिलायें नार्वेजीय महिलाओं के मुकाबले में अनेक अधिकारों से वंचित हैं उनके कम जागरूक होने के कारण।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें