रविवार, 12 जून 2011

नार्वे में लेखक गोष्ठी संपन्न -सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक'





७ जून को ओस्लो, नार्वे में लेखक गोष्ठी संपन्न -सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक'



भारतीय नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम की ओर से आयोजित लेखक गोष्ठी वाइतवेत सेंटर, ओस्लो में संपन्न हुई। जिसमें स्थानीय मेयर थूर स्ताइन विंगेर ने नार्वे के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बारीकी से स्वीडेन और नार्वे की यूनियन भंग होने के सम्बन्ध में प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेशचन्द्र शुक्ल ने की और इसमें कविता और कहानी पाठ किया गया। कहानी और कवितापाठ करने वालों में राज कुमार भट्टी, इन्दरजीत पाल, नवाज चौधरी, माया भारती, राय भट्टी और सुरेश चंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' थे। कार्यक्रम के अन्त में डिबेट हुई जिसमें देश विदेश में मानवाधिकारों के मामलों पर चिंता जताई गयी और नार्वे के योगदान की सराहना की गयी। कार्यक्रम के अन्त में जलपान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: