शुक्रवार, 1 मई 2015

पहली मई पर हार्दिक शुभकामनायें। -Suresh Chandra Shukla (1st may 2015)

Gratulerer med 1. mai. पहली मई पर हार्दिक शुभकामनायें। 
आज प्रातः पहली मई श्री अनिल जोशी जी से बात हुई. वह फ़िजी देश में भारतीय राजदूतावास में सांस्कृतिक सचिव बन कर जा रहे हैं. उन्हें हार्दिक शुभकामनायें। पहले जब वह लन्दन में स्थित भारतीय हाई कमीशन में थे  तब मैं उनके निवास पर और भारतीय हाई कमीशन लन्दन गया था.
उनका कल ई-पात्र मिला था कि आज भारत के सांस्कृतिक और ह्रदय प्रदेश -मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव जी नार्वे की यात्रा पर आ रहे हैं उन्हें भी हार्दिक बधाई। 
आज पहली मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस है जिसे नार्वे में सभी कामगार संस्थायें चाहे वे नर्स, अध्यापक, इंजीनियर हों, डाक्टर हों, या कर्मचारी हों उनके संगठन धूमधाम से हिस्सा लेती हैं जिसे सोलिडरिटी के रूप में और नयी चुनौतियों से लड़ने के लिए नये समसामयिक नारों और सन्देश लिए बैनरों के साथ हर शहर में खास जगह आम सभा के बाद जुलुस निकलते हैं. 
यह श्रमिक दिवस पर कार्यक्रम प्रातःकाल साथ-साथ नाश्ते करने और श्रमिकों के लिए त्याग करने वाले दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए भी सभ की जाती है बैंड बाजों के साथ. बाद में कुछ तस्वीरें साझा करेंगे। 
संयुक्त राष्ट्र संघ के पहले महामंत्री नार्वे के थ्रिग्वे ली की कब्र पर प्रातःकाल श्रद्धांजलि सभा का चित्र।
Bilde fra Trygve Lies gravplassen

कोई टिप्पणी नहीं: