सोमवार, 26 अगस्त 2019

श्री मोदी जी 'जी -7' बैठक में कनाडा के प्रधानमंत्री जी से मिले।


भास्कर में प्रतिक्रिया श्री मोदी जी  
'जी -7' बैठक  में कनाडा के प्रधानमंत्री जी से मिले।
https://www.bhaskar.com/international/news/g-7-summit-france-narendra-modi-world-leaders-speech-meeting-news-and-updates-01626173.html


समाचार के चित्र से लगता है की श्री मोदी जी की यह मुलाक़ात अनौपचारिक है. क्योंकि किसी भारतीय या विदेशी प्रेस के हवाले से सूचना नहीं आयी है. लगता है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी अनौपचारिक बात की है. अच्छा है कि जिन कनाडा के प्रधानमंत्री की  भारत यात्रा पर भारत के नेताओं ने ठीक से ध्यान नहीं दिया था अब हमको उनके पास जाना पड़ता है. श्री मोदी जी का चित्र उनसे हाथ मिलाते देखकर अच्छा लगा. यह चित्र किसने लिया है यह नहीं लिखा है. भास्कर की इस सूचना का श्रोत  नहीं देख पाया हूँ. श्रोत से समाचार अधिक विश्वसनीय लगता है. श्री मोदी जी के लिए भारत के विपक्षी नेताओं के साथ संवाद उतना ही जरूरी होना चाहिए जितना वह विदेशों में दूसरे देश के प्रधानों के साथ संवाद में रूचि लेते हैं. भारतीय संसद में तो सांसद को भी बोलने से बार -बार टोका जाता है और बिना चर्चा के  प्रस्ताव पास किये जा रहे हैं (श्रोत: लोकसभा टी वी का प्रसारण). धन्यवाद भास्कर।
-सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक', 26.08.19

कोई टिप्पणी नहीं: