शनिवार, 15 अगस्त 2009

नार्वे में स्वाधीनता दिवस पर राजदूत के निवास पर ध्वजारोहण समारोह

नार्वे में भारतीय स्वाधीनता दिवस मनाया गया -शरद आलोक
संछिप्त समाचार चित्र के बाद पढिये
भारतीय राजदूत के निवास ओस्लो में ध्वजारोहण समारोह के कुछ चित्र

राजदूत बनदित राय जी ध्वजारोहण करते हुए

आर के सिंह जी हिन्दी में राष्ट्रपति का संदेश पढ़ते हुए

दूतावास परिवार के साथ प्रो निर्मला मौर्य और माया भारती

इस अवसर पर बच्चों को उपहार दिए गए

राजदूत बनदित राय जी के साथ भारतीय

पन्द्रह अगस्त (स्वाधीनता दिवस) का उत्साह भारतीयों में देखे नहीं बनता था।







नार्वे में स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया- शरद आलोक
भारतीय राजदूत बन्बित राय Banbit Roy के निवास ओस्लो, नार्वे में भारत के स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह धूमधाम से मनाया गया। भारतीय राजदूत ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय गीत गाया गया। वन्देमातरम गीत गाया गया। सुभास विद्यार्थी जी ने वंदे मातरम् और अन्य राष्ट्रिय नारे लगवाये। हिन्दी में संदेश पढ़ा दूतावास में प्रथम सचिव आर के सिंह कार्यक्रम का सञ्चालन किया शीला रीता कुमार ने।
भारत से पधारे लेखकों में सतीश कुमार और प्रो निर्मला एस मोर्य, रीता कुमार, सुरेशचंद्र शुक्ल, रुपिंदर सिंह ढिल्लो, स्पाइल दर्पण की प्रतिनिधि संगीता शुक्ला सिमोंसें, सुरजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


















1 टिप्पणी:

S. C. Vidyarthi ने कहा…

oslo me hindi proramme karne ke liyeme aapka abhinadan karta hu .aap hindi ke prasar ke liye kam kar rahe hai ishwar aap tatha aapke pariwar ko khus rakhe and swasth
rakhe

subhash vidyarthi
lucknow