बुधवार, 19 अगस्त 2009

भारतीय लेखकों का नार्वेजीय पार्लियामेंट में सम्मान - शरद आलोक


नार्वेजीय पार्लियामेंट में बाएँ से संगीता सिमोन्सेन, सतीश कुमार मौर्य, प्रो योगेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद और सोशलिस्ट लेफ्ट पार्टी के नेता हाईकी होल्मोस सुरेशचन्द्र शुक्ल sharad आलोक', डॉ सुरिंदर kumar सेठी, प्रो निर्मला एस मौर्य aur डॉ रामाश्रय सविता जिन्हें वहां सम्मानित किया गया।
मारित नीबाक को सांस्कृतिक सम्मान दिया गया था सांस्कृतिक समारोह में
भारतीय लेखकों का नार्वेजीय पार्लियामेंट में सम्मान किया गया। - शरद आलोक
आज दिनांक १९ अगस्त को दिन में साढ़े बाढ़ बजे नार्वे की पार्लियामेंट में भारतीय लेखकों का सम्मान किया गया। सम्मानित लेखकों के नाम हैं: डॉ रामाश्रय सविता, प्रो योगेन्द्र प्रताप सिंह (लखनऊ विश्वविद्यालय), प्रो निर्मला एस मौर्य और सतीश कुमार मौर्य (चेन्नई ) डॉ सुरिंदर कुमार सेठी (दिल्ल्ली) थे, उनके साथ सम्मिलित मुख्य लोगों में संगीता एस सीमोनसेन , अनुपम और सुरेशचंद्र शुक्ल। जिन्होंने लेखकों को सम्मानित किया वह हैं नार्वे की विदेश समिति की उपाध्यक्ष मारित नीबाक थी। इस अवसर पर सांसद हाईकी होल्मोस ने पार्लियामेंट का भ्रमण कराया और उस पर प्रकाश डाला ।

कोई टिप्पणी नहीं: