मंगलवार, 18 अगस्त 2009

अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक समारोह और भारत नार्वे- भारत साहित्य सेमीनार सफलता से संपन्न -शरद आलोक







नार्वे में भारत नार्वे साहित्य सेमिनार और सांस्कृतिक समारोह धूमधाम से संपन्न , मुर्गाबी, गुडिया का घर और सौन्दर्य के देश में का लोकार्पण संपन्न
भारतीय नार्वेजीय सूचना और सांस्कृतिक फॉरम के तत्वावधान में १६ अगस्त को वाइतवेत यूथ सेंटर ओस्लो, में धूमधामधाम से संपन्न हुआ।
नार्वे के सांसदों श्रीमती मारियाने मर्तिन्सेन, अख्तर चौधरी और स्थानीय मेयर थोऊर्स्तें विन्गेर ने इस कार्यक्रम को विभिन्न संस्कृतियों के मध्य सेतु बनाने वाला बताया। इस अवसर पर भारत से आए विद्वानों और नार्वे की विभूतियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। जिनके नाम हैं डॉ रामाश्रय 'सविता' सतीश कुमार मोर्य, डॉ सुरिंदर कुमार सेठी , निर्मला एस मोर्य और प्रो योगेन्द्र प्रताप सिंह भारत से और सांसद मारियाने मर्तिन्सेन, हैकि होल्मोस तथा नार्वेजीय लेखक संघ की अध्यक्ष आने ओतेर्होल्म थे।

कोई टिप्पणी नहीं: