गुरुवार, 15 अप्रैल 2010

लियर, नार्वे में सबसे बड़ा गुरुद्वारा

लियर, नार्वे में सबसे बड़ा गुरुद्वारा
पिछले सप्ताह नार्वे में ओस्लो और द्रामिन नगर के पास बसे नगर 'लिएर' में नार्वे का अब तक का सबसे बड़ा गुरुद्वारा नए भवन में बनाया गया है। यहाँ लगभग एक हजार भारतीय भक्तजनों ने शुरुआत के विशेष भजन -शब्द कीर्तन और अखंड पाठ में हिस्सा लिया। इसके अलावा द्रामिन और ओस्लो नगर में भी गुरुद्वारा स्थित है।
इन सभी गुरुद्वारों में बैसाखी धूमधाम से मनाई गयी.

कोई टिप्पणी नहीं: