बुधवार, 21 अप्रैल 2010

'मधुरम', हिंदी स्कूल नार्वे का कार्यक्रम

मधुरम, हिंदी स्कूल नार्वे का कार्यक्रम






नार्वे में हिंदी स्कूल का कार्यक्रम 'मधुरम' संपन्न हुआ


दूतावास से आये विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार जी को फूल भेंट करते शिक्षार्थी


स्कूल की अध्यापिकाएं व्यंजनों का स्वाद लेती हुई
२१ अप्रैल २०१०, वाईतवेत कल्चर सेंटर, ओस्लो में हिंदी पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं ने हिंदी स्कूल नार्वे द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'मधुरम' में बहुत सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में स्वागत किया हिंदी स्कूल की संस्थापिका संगीता शुक्ला सिमोन्सेन और तरु जी ने तथा अतिथियों का परिचय दिया जैनेन्द्र पराशर ने और सञ्चालन किया अर्जुन ने अपने साथी के साथ। निशु पराशर ने अपने उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने भी शुभकामनाएं दीं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे भारतीय दूतावास के श्री अशोक कुमार जी।
कार्यक्रम का आयोजन अविभावकों के सहयोग से किया गया।
सभी बच्चों ने संस्कृत और हिंदी में अपनी रचनाएं सुनाईं।
-माया भारती , ओस्लो

कोई टिप्पणी नहीं: