रविवार, 29 अगस्त 2010

नार्वे में भारतीय स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त पर कार्यक्रम

भारत नार्वे लेखक सेमिनार १७ अगस्त को लितेरातूरहूस ओस्लो में संपन्न हुआ
कार्यक्रम का आयोजन का समाचार पढ़िए इस ब्लाग पर : http://sureshshukla.blogspot.com/

सेमिनार में सुरेशचंद्र शुक्ल की पुस्तक 'गंगा से ग्लोमा तक' का लोकार्पण
नार्वे की राजदूत महामहिम आन ओल्लेस्ताद ने किया नीचे चित्र में बाएं से लेखक, दिनेश कुमार नंदा प्रथम सचिव भारतीय राजदूतावास ओस्लो, संसद और एस वे के नेता हाईकी होलमोस, आन ओल्लेस्तादपुस्तक का विमोचन करती हुई, फोरम के उपाध्यक्ष हराल्ड बूरवाल्द और सञ्चालन करती हुई संगीता शुक्ल सीमोनसेन लिटरेचर हॉउस ओस्लो में।
नार्वे में भारतीय स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त पर कार्यक्रम :



इंडो-नार्विजन इन्फारमेशन एंड कल्चरल फोरम की तरफ से भारतीय आजादी दिवस १५ अगस्त पर
एक अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें भारत से आये लेखकों सर्वश्री बाल शौरी रेड्डी, प्रो हरमहेंद्र सिंह बेदी, विनोद बब्बर और डॉ गुरुनाम कौर बेदी को पुरस्कृत किया गया। शेष समाचार पढ़िए बलाग पर : http://sureshshukla.blogspot.com/
भारतीय राजदूत महामहिम बंबित ए राय के निवास पर ध्वजा रोहण

ओस्लो में होलमेनवाईएन पर राजदूत जी के निवास पर १५ अगस्त के कुछ चित्र



तेलगू भाषियों भारतियों द्वारा बालशौरी रेड्डी के सम्मान पर
२० अगस्त २०१० पर आयोजित कार्यक्रम के चित्र
इंडो-नार्विजन इन्फारमेशन एंड कल्चरल फोरम द्वारा आमंत्रित
सभी भारतीय लेखकों को सोविनियर भेंट किया गया

शांति जी स्वागत भाषण करती हुई

नजमा जी रेड्डी जी को सोविनियर भेंट करते हुए

बाला शौरी रेड्डी संबोधित करते हुए


बिएर्के, ओस्लो मेला २९ अगस्त २०१० के चित्र

लाटरी निकालते हुए

संयोजक मीना ग्रोवर भारतीय भोजन की स्टाल पर

कोई टिप्पणी नहीं: