भारतीय नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम के तत्वाधान में २ अक्टूबर को ओस्लो में महात्मा गाँधी जी का जन्मदिन मनाया गया। सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने महात्मा गाँधी पर अपना व्याख्यान दिया और उपस्थित लेखकों में जिन्होंने अपनी कवितायें सुनाई उनमें खास थे राय भट्टी, इन्दरजीत पाल, राजकुमार भट्टी, अनुराग विद्यार्थी, संगीता शुक्ल सीमोनसेन, इंगेर मारिये लिल्लेएन्गेन, माया भारती, शाहेदा बेगम और अन्य ने गांधी जी से सम्बंधित अपने विचार साझा किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें