रविवार, 11 सितंबर 2011

नार्वे में कम्यून के चुनाव 12 सितम्बर को. चुनाव में अपना वोट जरूर दें

12 सितम्बर  को  होने  वाले चुनाव में अपना वोट जरूर दें. - सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद अलोक'  नार्वे में कम्यून के चुनाव
माया भारती को फूल देते हुए प्रधानमंत्री स्तोलतेनबर्ग
10 -11 सितम्बर को नार्वे में राजनैतिक सरगर्मी रही. सभी राजनैतिक पार्टियाँ जन संपर्क करके जनता को अपना वोट देने का आवेदन कर रही हैं. 10  सितम्बर को लिंदेरूद शापिंग सेंटर में  प्रधानमंत्री येन्स  स्तोलतेनबर्ग ने जनता से अपील करते हुए कहा की कोई भी राजनैतिक
पार्टी परफैक्ट नहीं है पर फिर भी अपनी अरबाईदर  पार्टी Ap (श्रमिक पार्टी) को वोट देने को कहा और अपनी पार्टी के चिन्ह गुलाब बांटे. नार्वे  में चुनाव चिन्ह नहीं हटा है पर हर पार्टी का लोगो या चिन्ह होता है.
उसके बाद सोशलिस्ट लेफ्ट पार्टी (SV एस वे) के नेता  और मंत्री बोर्ड वेगार सूलयेर  ने भी भाषण दिया और लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिए.
मारित नीबाक श्रमिक पार्टी में उप लोकसभा अध्यक्ष हैं उन्होंने मुझे नेशनल थिएटर के सामने फूल भेंट किया.
आप सभी  नार्वे में रहने वालों से निवेदन है की आप अपना वोट जरूर दें और प्रजातंत्र का हिस्सा बनें. ओस्लो कम्यून चुनाव में भारतीय उम्मीदवारोंमें  श्रमिक पार्टी से प्रब्नीत कौर, सोशलिस्ट लेफ्ट पार्टी     से बलविंदर कौर और फ्रेमक्रित्स  पार्टी से ओमबीर उपाध्याय हैं. 
मारित नीबाक मुझे (सुरेशचंद्र शुक्ल ) को गुलाब भेंट करते हुए


कोई टिप्पणी नहीं: