शनिवार, 17 मई 2014

17 May नार्वे का राष्ट्रीय दिवस संविधान दिवस, वह भी २०० वीं वर्षगाँठ,- Suresh Chandra Shukla

१ ७ मई पर सभी को हार्दिक बधायी। 
१ ७ मई, आज नार्वे का राष्ट्रीय दिवस है, संविधान दिवस, वह भी २०० वीं वर्षगाँठ, बच्चों के लिए विशेष दिन जिन्हें पूरी तरह से सम्मिलित किया जाता है और उनकी खुशी का इस राष्ट्रीय उत्सव पर विशेष ध्यान दिया जाता है. मैं निकिता और अलेक्सान्दर के स्कूल गया जहाँ जहाँ यह दिवस मनाया जा रहा था. 
१ ७ मई पर सभी को हार्दिक बधायी।   भारत में आ गयी है बी जे पी सरकार. पहली बार मोदी सरकार और पहली बार आम आदमी पार्टी।  कल १६ मई को भारत में लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए. सभी को विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र भारत में आम चुनाव पर विजयी प्रतिनिधियों और देश विदेश में रहने वाले भारतीयों और भारत के शुभचिंतकों को हार्दिक बधायी। 

कोई टिप्पणी नहीं: