शनिवार, 9 जनवरी 2021

आज 9 जनवरी एक ऐतिहासिक दिन है - सुरेशचन्द्र शुक्ल, 09.01.21

बंधुवर, आज 9 जनवरी एक ऐतिहासिक दिन है. 
सभी भारतवासियों के लिए देश में और विदेश में क्योंकि आज के दिन हमारे महान नेता महात्मा गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे और हजारों भारतीयों ने उनका स्वागत किया था. उस समय भारत में तब धीरे-धीरे आजादी का आन्दोलन चल रहा था.
आज भारत में किसान आंदोलन चल रहा है और एक सप्ताह से कोरोना वैक्सीन टीके का केवल पूर्वाभ्यास चल रहा है.
जबकि ब्रिटेन ने यूरोप में सबसे ज्यादा वैक्सीन के टीके अपने नागरिकों को लगाए हैं जो सराहनीय है.
6 जनवरी को कैपिटल हिल्स, वाशिंगठन, अमेरिका की हिंसा में मरी एक महिला एक खतरनाक आंदोलन से जुडी पायी गयी है जिसमें वह और अन्य अमेरिका में दाएं बाजू और खतरनाक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े लोग बताये जा रहे हैं. अच्छा हुआ ट्रम्प का ट्वीटर पर भी प्रतिबन्ध लग गया है. इससे अमेरिकी लोगों को ट्रम्प अपने घृणात्मक सन्देश नहीं पहुंचा पायेंगे।
आज ओस्लो से स्पाइल और वैश्विका पत्रिका की ओर से संचालित हमारा वेबिनार है, विश्व हिंदी दिवस पर, जो कल है पर हम एक दिन पहले मना रहे हैं.
कई देशों में अभी वैक्सीन का पूर्वाभ्यास और कमेटियाँ ही बन रही हैं जबकि ब्रिटेन ने बहुत बड़े पैमाने पर अपनी जनता को वैक्सीन का टीका लगाया है, जिसमें प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बार-बार आकर मीडिया को नहीं बता रहे हैं कि ब्रिटेन ने कितने टीके लगाए हैं. हमको बातें नहीं काम करना सीखना चाहिये और ब्रिटेन की व्यवस्था और जनता से कम से कम कोविड-19 से निपटने के लिए उनके तन-मन-धन से दिए जा रहे योगदान से सीखना चाहिये जहाँ बहुत घनी आबादी है।
यदि आप जानना चाहते हैं ' दुनिया में हिन्दी: 21वीं सदी में संभावनाओं की तलाश' तो आज भारतीय समय शाम तीन 15:00 बजे इसी फेसबुक पर जुड़िये। धन्यवाद। स्वस्थ रहें।
-सुरेशचन्द्र शुक्ल, 09.01.21 ओस्लो, नार्वे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: