मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

आधुनिक युग में - सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' Suresh Chandra Shukla

 

आधुनिक युग में:
आधुनिक युग में नहीं छिपता
भ्रष्टाचार और मनुष्य।
कोविड-19 महामारी ने
कोरोना वायरस के जरिये सब सिखा दिया है
,
भ्रष्टाचारी हो सकते हो
पर दुनिया से छिप नहीं सकते हो।

जब तुम इस दुनिया से विदा होंगे?
देश-विदेश में तुम्हारे एकाउन्ट
किसके काम आयेंगे
एक झटके में बंद हो जायेंगे
?
हम ऐसे कानून बनायेंगे।

जेट सिक्योरिटी नहीं बचा सकेगी
कोरोना वायरस से
यदि तुमने सावधानी नहीं बरती
इलाज नहीं किया।

क्या नेता रैलियाँ करके
चुनाव जीतकर गद्दी/कुर्सी पा जायेंगे
?
सोचिये बाद में कितने कोरोना से
कोविड-19 महामारी से मर जायेंगे।
हमारे अंग दूसरों के काम आयेंगे।
तब नेता अपनी पेंशन से जीवन बिताएंगे। 

सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', ओस्लो, नार्वे

कोई टिप्पणी नहीं: