मंगलवार, 6 जून 2017

किसानों की समस्या विकट है प्रति महीने भारतीय किसान 1700 रूपये पर महीने कृषि से कमाता है. -Suresh Chandra Shukla

 किसानों की समस्या बहुत बड़ी है. 
सरकार जल्द ही किसानों के पक्ष में फैसला करेगी।  
किसान आंदोलन भी मांग पूरी होने के साथ कम हो सकता है.  

किसान अन्न दाता है और स्वयं भूखा हो, परेशान हो तो क्या बीतेगी उस पर. किसानों की समस्या विकट  है प्रति महीने भारतीय किसान 1700 रूपये पर महीने कृषि से कमाता है. ईश्वर सभी को सदबुद्धि दे और किसानों की माँग पूरी करनी पड़ेगी।
लक्ष्मी शंकर बाजपेयी जी ने अपने फेसबुक में लिखा है,
 "आज़ादी के 70 साल बाद " कृषि प्रधान" ..माफ करें.." कुर्सी प्रधान " देश के 6 किसान बेरहमी से मार डाले गये..अभी साँसदोँ विधायकों के भत्ते बढ़ाने का मसला होता तो सारे " मौसेरे भाई" तीन मिनट मे बिल पास कर लेते.. न कोई दक्षिण पँथी होता न वामपंथी...

कोई टिप्पणी नहीं: