शुक्रवार, 16 जून 2017

किसी संकट की तरफ इशारा तो नहीं है? Suresh Chandra Shukla, 16.06.17


 भारत में  सरकार द्वारा डलवाया सी बी आई द्वारा छापा निंदनीय है, सभी राजनैतिक दलों के लोग चुप क्यों हैं?
किसी संकट  की तरफ इशारा तो नहीं है? सभी को एक निगाह से देखा जाना चाहिये।

 पुनः पढ़िए गिरिराज किशोर जी ने क्या लिखा फेसबुक में:
"दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा बताता है कि कोई मुखर व्यक्ति बाहर नहीं रहेगा। जबकि व्यापम के कर्ता सुरक्षित हैं। वे सब सुरक्षित हैं जो कारपोरेट अरबों का लेकर घोट रहे हैं। सब इतने ज़लील कर दिए जाएं कि छोड़ कर भाग जाएं। एक चेनल जिसमें सत्ता के एक बड़बोले प्रवक्ता को निकलने के लिए कह दिया गया थी। तीसरे दिन उस चैनल के संबंधियों और केन्द्रों पर एक फ़र्ज़ी रिपोर्ट लेकर सी बा आई ने छापे डाले। पता नहीं क्या मिला क्या नहीं मिला।"

कोई टिप्पणी नहीं: