गुरुवार, 2 नवंबर 2017

प्रसिद्ध गीतकार श्री बृज शुक्ल हमसे विदा हो गया. -सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' -Suresh Chandra Shukla

 प्रसिद्ध गीतकार श्री  बृज शुक्ल हमसे विदा हो गया. सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक'
श्री ब्रज शुक्ल घायल जी  में एक श्रेष्ठ  कवि और कुशल संयोजक तथा लोकप्रिय संचालक  थे.


 हिन्दी कविता के प्रसिद्ध रचनाकार, लोकप्रिय कवि गीतकार,  बृज शुक्ल जी  हमसे विदा हो गये.
वह मंच के अच्छे संचालक थे. उनके अचानक निधन के निधन के समाचार से पूरे साहित्य-जगत में शोक व्याप्त हो गया है.
वह डा. प्रवीण शुक्ल के पिता थे.
श्री ब्रज शुक्ल घायल जी  में एक श्रेष्ठ  कवि और कुशल संयोजक तथा लोकप्रिय संचालक  थे.
उन्होंने कई महत्वपूर्ण संस्थाओं का गठन करके वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित किया साथ ही नए रचनाकारों को प्रोत्साहित किया.
प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत साहित्यकार की आत्मा को शांति प्रदान करे और प्रिय डा. प्रवीण शुक्ल तथा उन्के समस्त परिवार को इस महान दुःख को उठाने की शक्ति प्रदान करे.,

कोई टिप्पणी नहीं: