बुधवार, 23 सितंबर 2009

नार्वे में हिन्दी दिवस पर १८ सितम्बर को कार्यक्रम संपन्न-शरद आलोक

नार्वे में हिन्दी दिवस पर १८ सितम्बर को वाइतवेत सेंटर, ओस्लो में एक विशाल कार्यक्रम

कविता , नृत्य और संगीत के साथ संपन्न हुआ। १४ सितम्बर को नार्वे में पार्लियामेंट के चुनाव थे इसलिए कार्यक्रम १८ सितम्बर को संपन्न हुआ।
हिन्दी स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना और भारतीय राष्ट्रिय गान से कार्यक्रम का आरम्भ किया। बाद में हिन्दी, नार्वेजीय और पंजाबी प्रस्तुत की गयी। भारत नाट्यम, हिप-होप ब्रेक डांसऔर संगीत ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: