रविवार, 15 जुलाई 2018

भारतीय आर्थिक स्थिति गिरीराज किशोर की वाल से 15.07.18

राहुल पर मीडिया के हंगामे के मतलब समझते है? अपने पाप छुपाना..इस हफ्ते इकॉनमी पर कुछ महत्वपूर्ण डेटा आये है..इकॉनमी का जनाज़ा "मोदी वाले श्मशान" पहुंच चुका है..किसी भी चैनल ने इसपर बाते नही की NDTV के अलावा..पढिये "इकॉनमी का जनाज़ा" 2018 में अब तक का..

● फ्रांस की जीडीपी है $ 2.58 ट्रिलियन और भारत की $ 2.59 ट्रिलियन.. क्या फर्क है? $ 1-2 क्रूड का भाव बढ़ते ही भारत नीचे..जीडीपी का मतलब तो समझते है क्या मोदी?

● फ्रांस की प्रति व्यक्ति आय है $ 43760 और भारत की $ 2100..किसे बेवकूफ बना रहे है मोदी?

● इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन केवल 3.2%..कृषि 2% ग्रोथ..बात करते है विकास की?

● मैन्युफैक्चरिंग, IIP इंडेक्स का 77.63% होता है..उसकी ग्रोथ केवल 2.8%..मेक इन इंडिया का झूठ !! यानी 77.63% इकॉनमी में कुछ नही हो रहा है..

● पावर की ग्रोथ एक साल पहले 8.3% थी जो अब 4.2% है..मतलब इंडस्ट्री को पावर नही चाहिए..यानी प्रोडक्शन बन्द है..

● FMCG की हालत सबसे खराब..9.7% ग्रोथ से सीधा 2.6%..यानी हमारी खरीदने की क्षमता घट गई..महंगाई ने मजबूर कर दिया..

● अप्रैल-जून 18 में निवेश केवल 2.1 लाख करोड़ है..एक साल पहले की तुलना में ये 21% कम है और तिमाही की तुलना में 38% कम..निवेश बिना इकॉनमी कैसे बढ़ेगी मोदी?

● एक्स एविएशन इन्वेस्टमेंट केवल 77 हजार करोड़ है जो कि 2004 से भी नीचे है..यानी 14 सालो का सबसे कम इन्वेस्टमेंट..

● बिजली में UPA के वक्त हर तिमाही में 1-2 लाख करोड़ निवेश होता था..2018 की पहली तिमाही में अब बस 40 हजार करोड़..

● रोड प्रोजेक्ट का बहुत बुरा हाल है..केवल 0.66% प्रोजेक्ट चल रहे है..कांग्रेस के वक्त ये आंकड़ा 6% का था..मतलब रोड नही बन रहे..

● 4237 लिस्टेड कम्पनियो का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 80% गिर चुका है..शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर..लेकिन 40% कम्पनियों के भाव 52 Week Low पर है..

● व्यापार घाटा $ 16.60 बिलियन पहुंच चुका है जो 5 सालो का उच्चतम स्तर है..करेंट एकाउंट और फिस्कल डेफिसिट की हालत आप खुद समझ सकते है..

● नवंबर 17- मई 18 के बीच 1 करोड़ नौकरीया घट चुकी है..सरकार नौकरी के आंकड़े देना बंद कर चुकी है..

ये डेटा पिछले सोमवार से बुधवार के बीच आये है..और सोमवार से ही हिन्दू-मुस्लिम चालू है..हिन्दू-मुस्लिम से दूर रहिये..थोड़ा सा वक्त घर के किचन में गुजारिये..पूरी इकॉनमी समझ जाएंगे..

#इकॉनमी
#krishnaniyer
***
#vss

कोई टिप्पणी नहीं: