शनिवार, 5 नवंबर 2016

ओस्लो में धूमधाम से मनाई गयी पटेल जयन्ती सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' Suresh Chandra Shukla

ओस्लो में धूमधाम से मनाई गयी पटेल जयन्ती
सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', ओस्लो नार्वे से. 


भारतीय दूतावास ओस्लो में 4 नवम्बर को  भारत के पहले गृहमंत्री बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई गयी.
पटेल जी का जन्म 31 अक्टूबर 1875 नादीदाद, भारत में हुआ था. आपकी मृत्यु 15  दिसंबर 1950 को मुम्बई में हुई थी.
"वह एक लौह पुरुष थे. महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू के प्रिय सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जब मृत्यु हुई तब उनके बैंक एकाउंट में 200 रूपये मात्र थे." यह विचार व्यक्त किये नार्वे में भारत के नए राजदूत देबराज प्रधान जी ने. इस अवसर पर पटेल जी के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र दिखाया गया. इस अवसर पर महामहिम राजदूत प्रधान जी को  नार्वे से गत  28 वर्षों से प्रकाशित होने वाली हिंदी -नार्वेजीय भाषा की द्वैमासिक पत्रिका इसके संपादक और लेखक सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक ने भेंट की.

कोई टिप्पणी नहीं: