शनिवार, 25 मार्च 2017

पोस्ट शीर्षकभारत में मोदी साम्राज्य - चार प्रदेशों में भाजपा की सरकार। उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी ने बहुत अच्छी शुरूआत की।-Suresh Chandra Shukla

भारत में मोदी साम्राज्य - चार प्रदेशों में भाजपा की सरकार।  उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी ने बहुत अच्छी शुरूआत की। सबका साथ और सबका विकास की बात कही.

Photo चित्र: इंटरनेट: Curtsey IANS_PIB
गोरखपुर में आज 25 मार्च 2017 को योगी जी का भाषण:


विकास सबका होगा लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा : गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे जहां उनका भव् स्वागत किया गया. यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा, ' नागरिक अभिनंदन मेरा नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता का अभिनंदन है जिसने भारतीय जनता पार्टी और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति के अंतरगत बीजेपी को यूपी में प्रचंड बहुमत दिया है, इसके लिए मैं यूपी की 22 करोड़ जनता का अभिनंनदन करता हूं.' उन्होंने कहा कि हम सबके सामने प्रधानमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है और वह जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री के सपनों के अनुरूप एवं अन् बीजेपी शासित राज्यों की तरह ही उत्तर प्रदेश की जनता तक भी सरकार की हर योजना का लाभ पहुंचे. पढ़ें सीएम योगी ने और क्या कहा...

- हमें उन सपनों को साकार करना है जिससे उत्तर प्रदेश की जनता आज तक वंचित थी
- यूपी में महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों के बीच व्याप् असुरक्षा का माहौल खत् करना है
- पीएम की एक ही चिंता थी की यूपी का भाग्योदय कैसे होगा
- हम सबके सामने प्रधानमंत्री आदर्श हैं
- गोरखपुर विकास से वंचित था और गोरखपुर को पहली बार विकास क्या होता है यह तब पता चला जब खुद प्रधानमंत्री ने यहां फर्टिलाइजर उद्योग और उएम् की आधारशिला खुद रखी
- जनता ने जो जिम्मेदारी दी है वो केवल एक पद नहीं है बल्कि यह हमें दिखाता है कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता के प्रति हमारा क्या कर्तव् होना चाहिए
- विकास सबका होगा लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा
- यूपी का कोई व्यक्ति उपेक्षित महसूस नहीं करेगा
- यूपी में भ्रष्टाचार मुक् शासन होगा
- यूपी में गुंडाराज समाप् होगा
- अराजकता के लिए इस व्यवस्था में कोई स्थान नहीं होगा
- यूपी में सभी सड़कें गड्ढा मुक् होंगी
- यूपी के विकास के लिए मजबूती से काम करेंगे
- कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वालों को एक लाख का अनुदान मिलेगा
- कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए भवन का निर्माण होगा
- कानून का राज स्थापित करने में सबका सहयोग जरूरी
- बीजेपी की बड़ी विजय, जोश में होश ना खोएं
- किसी को कानून अपने हाथ में नहीं लेना है
- पीएम ने यूपी विकास की जिम्मेदारी दी है
- यूपी सबका साबका साथ सबका विकास की राह पर चलेग
                                                                                                                                 एनडीटीवी से साभार

कोई टिप्पणी नहीं: