मध्य प्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मलेन ११ और १२ जनवरी को सफलता से संपन्न -शरद आलोक भोपाल में
नार्वे के प्रवासी साहित्यकार सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' दिल्ली में प्रवासी फिल्म महोत्सव और प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने के बाद भोपाल में मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित प्रवासी सम्मलेन(1२ जनवरी ) में भाग लेने ११ जनवरी को भोपाल पहुँच गए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पाटिल जी ने एन आर आई सेल बनाने और प्रवासी भारतीयों को समाजसेवा और निवेश में प्रदेश की उन्नति के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा की प्रवासी पहले भारतीय हैं चाहे वह किसी प्रदेश के हों उनका मध्य प्रदेश में स्वागत है। सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने कहा कि वह मध्य प्रदेश में गरीबों के लिए शिक्षा के लिए एक इलेक्ट्रानिक मल्टी मीडिया स्कूल खोलना चाहते हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए रोजगार परक कार्य करना चाहते हैं। पर यह सहयोग के बिना संभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह प्रोजेक्ट आने पर सहयोग करेंगे।
चित्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रवासी भारतीयों के साथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें