गोपियो नार्वे की वार्षिक बैठक संपन्न -शरद आलोक
आज मोहन सिंह वर्मा जी की अध्यक्षता में गोपियो नार्वे की बैठक में गोपियों की गतिविधियों और उसके उद्देश्यों की चर्चा करते हुए इसे प्रवासी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में गोपियों के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने स्वागत किय। उन्होंने अपने बैठकों में कम उपस्थिति की समस्याओं पर प्रकाश डाला। सभी को मिलकर कार्य करने के लिए निवेदन किया। दिल्ली में आठवें प्रवासी दिवस में नार्वे से भाग लेने वाले प्रवासी भारतीयों सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' , देवास (टेडी) और बलजीत सिंह के भाग लिए जाने की सराहना की गयी। सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने प्रवासी भारतीय दिवस को एक बहुत मत्वपूर्ण और आवश्यक पर्व बताया। उन्होंने प्रवासी कार्य मंत्री वालायर रवि और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलना और उनके प्रयासों को सफलता का श्रेय दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें