आठवाँ प्रवासी दिवस संपन्न ( ७ से ९ जनवरी २०१०)
वालायर रवि संबोधित करते हुए
राष्ट्रपति महामहिम प्रतिभा पाटिल जी पुरस्कृत प्रवासी भारतीयों के साथ
दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी प्रवासी भारतीयों के साथ
संपादक परनीत कौर (केन्द्रीय राज्य मंत्री) को पत्रिका भेंट करते हुए
-प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को भारतीय चुनाव में वोट देने का अधिकार देने की बात कही।
-राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भारतीयों को पुरस्कृत किया।
-केन्द्रीय मंत्रियों ने और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने प्रवासी भारतीयों से सार्थक बातचीत की।
-प्रवासी कार्यमंत्री वालायर रवि ने बहुत अच्छा सहयोग दिया और भारतीय-नार्वेजीय सूचना और सांस्कृतिक फोरम के अध्यक्ष सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने नार्वे में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को दोहरी नागरिकता के लिए निवेदन किया और वालायर रवि ने इस पर कार्यवाही करने काआश्वाशन दिया।
-निवेश को लेकर विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री आशावान और सहयोग का वायदा।
-मध्य प्रदेश के मुक्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में प्रवासी सेल बनाने की घोषणा करते हुए प्रवासी भारतीयों को निवेश और समाजसेवी कार्य करने के लिए सहयोग का आश्वाशन दिया।
सुशीला वर्मा बाएं से प्रथम ने अपनी जायजाद के गैरकानूनी कब्जे की बात उठाई
वालायर रवि को पत्रिका भेंट करते स्पाइल के संपादक
बाएं से खड़े श्री रावत, वाशिंटन यू एस ए के PIO-TV की हेमा वीरानी स्पाइल संपादक का साक्षात्कार लेते हुए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें