25 सितम्बर 2011 को ओस्लो में काव्य संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम
वेन्स्त्रे Venstre पार्टी के नेता और ओस्लो की सांस्कृतिक समिति के उपाध्यक्ष शेल वाईवोग Kjell Veivåg कार्यक्रम एन विशेष अतिथि थे.
काव्य संध्या में शामिल होने वाले कवियों में नार्वे के प्रसिद्द अर्लिंग इंगेरआइदे Erling Ingreide, अर्लिंग कित्तेल्सेन Erling Kittelsen, सिग्रीद मारिये रेफ्सुम Sigrid Marie Refsum, इंगेर मारिये लिल्लेएन्गेन Inger marie Lilleengen, बेरित थून Berit Thon, चिली के लुईस Luis और भारतीय नार्वेजीय लेखक सुरेशचंद्र शुक्ल Suresh Chandra Shukla थे.
कार्यक्रम में अनुराग सैम शाह Anurag Sam Shaw ने भारतीय राग गाये और अनुश्री ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया. सभी के ह्रदय को झंकृत करने वाला सुन्दर नृत्य चिली के कलाकारों ने प्रस्तुत किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें