ओस्लो में संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया.
२४ अक्टूबर १९४७ में जब स. रा. संघ बन चूका था. बाद में तय किया गया की यह दिन संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
भारतीय नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम की ओर से आयोजित लेखक गोष्ठी में संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया.
चित्र में बाएं से भारत से आये विशिष्ट अतिथि श्री सुभास चन्द्र विद्यार्थी, सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' और लेखिका इंगेर मारिये लिल्लेएनगेन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें