सोमवार, 30 अप्रैल 2018

लालकिला गिरवी - नौजवान मौन, भारत की धरोहर को कौन बचायेगा - सुरेशचंद्र शुक्ल, ओस्लो

"भारत का सबसे बड़ा रार्ष्ट्रीय धरोहर लाल किला को किस अधिकार से बेचा गया". प्रेसक्लब में चर्चा का विषय था.
ईस्ट इन्डिया कम्पनी को याद कीजिये और भारतीय युवा अपने स्वाभिमान को जगाइये.
क्या ईस्ट इन्डिया  कम्पनी की भारत में शुरूआत ने भारत मे   राज्य  करने की नींव नहीं डाली थी. पर उस समय के शासकों/ भारतवासियों को नहीं पता था. आज जब बिना जनता से पूछे पार्लियामेंट में बिना बहस के लालकिला को गिरवी ऱखने का फ़ैसला तानाशाही तथा पून्जीपतियों /कार्पेटरो देश सौंपनेे की तैयारी नहीं है.
नौजवान जागो देश बचाओ. सबक सिखाओ.

कोई टिप्पणी नहीं: