गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

फिल्म में दादा साहेब फाल्के और नाटक में सफ़दर हाशमी को भुलाया नहीं जा सकता।-शरद आलोक Suresh Chandra Shukla


आज महान कलाकार और नाटककार सफ़दर हाशमी के जन्मदिन  
पर हार्दिक शुभकामनायें। - सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक'
फिल्म में दादा साहेब फाल्के और नाटक में सफ़दर हाशमी को भुलाया नहीं जा सकता। उनका जन्म 12 अप्रैल 1954 को हुआ था और 2 जनवरी 1989 को साहिबाबाद में नुक्कड़नाटक हल्लाबोल के प्रदर्शन के दौरान उनपर हुए हमले से उनकी मृत्यु हुई थी. 
आज बहुत जरूरत है कि युवा सामने आएं और समाज को जागृत करें।
'हाथ में हाथ रखकर कभी कुछ होना नहीं, 
काटना क्यों चाहते हो नयी फसल जब तुम्हें बोना नहीं।' 
                                                    -शरद आलोक
I dag den største personen i gatateater i India Safdar Hashmi har bursdag. Han var født den 12 april i 1954 og han ble drep den 2. januar 1989 ved hans gata forestillingen i India.

कोई टिप्पणी नहीं: