ओस्लो में शब्द कीर्तन करते ग्रन्थी जन
चित्र में ओस्लो के गुरुद्वारे में भक्तजन जिसमें बहुत से नार्वेजीय विद्यार्थी भी दिखाई दे रहे हैं
नार्वे में नानक जयंती धूमधाम से संपन्न- शरद आलोक
आज पूरे विश्व में गुरुनानक जयंती मनाई जा रही है। ओस्लो और द्रामिन स्थित गुरुद्वारों में सभी ने महान गुरु गुरुनानक देव जी का जन्मदिन कीरत, भजन और शब्-वाणी के साथ मनाया। वास्तव में गुरुनानक देव जी सबसे बड़े अध्यापक थे। उन्होंने बिना भेदभाव के सभी को बहुत सरलता और प्रभावशाली ढंग से नम्रता और कृपालु होते हुए शिक्षा दी और जिससे बहुत से मनुष्यों और समाज का भला हुआ। सभी को बहुत बहुत बधाई।
कुछ चित्र ओस्लो के गुरुनानक देव गुरुद्वारा में आज लिए गए हैं यहाँ प्रस्तुत हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें