रविवार, 15 मई 2011

नार्वे में युवा 95% फेसबुक का प्रयोग करते हैं.-सुरेशचन्द्र शुक्ल



Ingeborg Volan hilser på indiskvis इन्गेबोर्ग हाथ जोड़कर सुरेशचन्द्र शुक्ल का अविभादन करते हुए
नार्वे में युवा 95% फेसबुक का प्रयोग करते हैं। - सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक'


Fra venstre Guri haram, Suresh Chandra Shukla og Ingeborg Haram

ओस्लो, १५ मई 2011 अभी पिछले सप्ताह में मैं नार्वेजीय पत्रकार यूनियन द्वारा अपने सदस्यों के लिए हुई बैठक में इन्गेबोर्ग वोलन Ingeborg Volan ने अपने वक्तव्य में बताया की नार्वे में 29 वर्ष से कम आयु के ९५ प्रतिशत लोग इन्टरनेट पर फेसबुक का प्रयोग करते हैं। नार्वे में ट्विटर का प्रयोग दो प्रतिशत किया जाता है। और लिनकेन का प्रयोग व्यावसायिक लोगों के द्वारा अधिक किया जाता है। फेसबुक की तरह ट्विटर में अपना सन्देश देने या बहस में हिस्सा लेने के लिए किसी का मित्र होने की आवश्यकता नहीं होती। यह कम समय में अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। पत्रकार यूनियन की ओस्लो शाखा की तरफ से गुरी हरम (Guri Haram) ने स्वागत किया।

इस बैठक में आपसी सहयोग बढाने पर विचार हुआ। और पत्रकारों ने अपने विचार एक दूसरे के साथ साझा किये।

कोई टिप्पणी नहीं: